Uncategorized

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने दिया कर्मचारियों की समस्याओं पर जोर, संगठन का तृतीय त्रैवार्षिक अधिवेशन

Spread the love

 

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रामनगर में हुआ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन का तृतीय त्रैवार्षिक अधिवेशन
रुड़की। रामनगर में रविवार को श्री गुरुद्वारा कलगीधर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन, हरिद्वार का तृतीय त्रैवार्षिक अधिवेशन आयोजित हुआ। इसमें जिला संगठन के चुनाव भी सम्पन्न हुए, जिसमें जिलाध्यक्ष पद पर डॉ. रमिंद्र कालरा, उपाध्यक्ष पद पर डॉ रौशनी नौटियाल, सचिव पद पर आनंद बड़थ्वाल, कोषाध्यक्ष पद पर देवीलाल तथा मीडिया प्रभारी पद पर जगदीश नेगी निर्वाचित हुए। तमाम पदाधिकारियों का संगठन के माला पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों का कार्य सराहनीय है! कोरोना काल में जिस तरह से चिकित्सकों, तमाम स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सेवाएं दी, उसे भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने संगठन पदाधिकारियों को हर काम में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहने ‌की बात कही।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. रमिंद्र कालरा ने तमाम चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों को साथ लेकर चलने का भरोसा दिलाया! कहा कि सबके सहयोग से संगठन को आगे बढ़ाया जाएगा! इस दौरान संगठन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी विधायक को सौंपा गया! इस अवसर पर डॉ. दुष्यंत कुमार शर्मा ने जीवन में आनंद के लिए होंठों पर मुस्कान को महत्वपूर्ण बताया! कहा कि होंठों पर मुस्कान रहेगी तो कोई नैगेटिव मस्तिष्क विचार नहीं आएगा! तमाम विचार अच्छे आएंगे, जिससे जीवन में आनंद ही आनंद बना रहेगा! मंच संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रितु रावत, सौरभ ने किया! इस अवसर पर डॉ. मनवीर सिंह, डॉ. हर्ष सिंह रावत, सुमित सिंघल प्रदेश मंत्री भारतीय मजदूर संघ, डॉ. पीयूष कटियार ब्लॉक अध्यक्ष लक्सर, राहुल बिष्ट जिलाध्यक्ष चमोली, डॉ. विजय राणा चमोली, मदन चौहान ब्लॉक अध्यक्ष भगवानपुर, डॉ. निधि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *