रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
भगवानपुर पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार एवं नगर पंचायत प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 भगवानपुर सत्संग भवन की बराबर में सी.सी रोड सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नगर के विकास के लिए काम की कमी नहीं आने दी जा रही है। पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा कि बड़े भाई स्वर्गीय पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र राकेश के नक्शे कदम पर चलते हुए आज उन्हीं के अंदाज में पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश विकास कार्य कर रहे हैं इस मौके पर सभासद महोदय मोकम सिंह,सफीक ठेकेदार,नरेश चौधरी,शेर सिंह राणा,जॉनी कुमार,संजीव कुमार,शमशाद,सुधीर कुमार,रविंद्र कुमार,मेनपाल सिंह,सचिन,सौरव,अनुज,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।