रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
यहां पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज,रिंग रोड दिल्ली के लिए हाईवे तथा अन्य कई बड़ी योजनाओं पर कार्य हो रहा है।उन्होंने कहा कि हम जो भी घोषणा करेंगे उस का लोकार्पण भी करेंगे।उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा घोषणा ही की है,किंतु कभी लोकार्पण नहीं किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को लाभान्वित करने के लिए वात्सल्य योजना,महालक्ष्मी किट योजना उनके द्वारा शुरू की गई है तथा विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े 24 हजार से अधिक पदों को भरने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है और कोई भी समस्या हमारे पास आएगी उसका तुरंत निस्तारण किया जाएगा।उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि यह डिग्री कॉलेज 1
एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा।कहा कि हम प्रत्येक कॉलेज में प्राचार्य शिक्षक कॉलेज भवन आदि के लिए पूरी व्यवस्था कर रहे हैं और उनके सरकार का प्रयास सबको सस्ती एवं अच्छी शिक्षा दिलाने का है।गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने कहा कि आज क्षेत्रवासियों के लिए बड़ा ही शुभ दिन है जो कि एक डिग्री कॉलेज की व्यवस्था हो रही है,जो सबको उचित शिक्षा मुहैया कराएगी।लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार सबका साथ,सबको विश्वास में लेकर कार्य कर रही है और यह भाजपा की सरकार में ही संभव हो पाया है कि जो लंबे समय से विकास से वंचित पढ़ें इस घाड क्षेत्र में आज विकास कार्यों की बाढ़ आ गई हैःखानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मुख्यमंत्री के सामने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को रखा तथा सड़क,बिजली,पानी सहित आशा वर्करों की नियुक्ति एवं निराश्रितों को मकान उपलब्ध किए जाने की मांग की।जिला पंचायत सदस्य रानी देवयानी ने भी मुख्यमंत्री को खादर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।उन्होंने दल्लावाला से रोशनाबाद के लिए बस की व्यवस्था की भी मांग की।इस अवसर पर रुड़की मेयर गौरव गोयल,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान,लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग,डीएम विनय शंकर पांडे,एसएसपी डी सेंथिल अबूदई कृष्ण एस.राज, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार,शोभाराम प्रजापति अभिषेक चंद्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।संचालन चौधरी भीम सिंह ने किया। इससे पूर्व खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्पमाला,तलवार एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।