रिपोर्टर:- नौशाद अली/ फुरकान मलिक
जनपद सहारनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपड अभियान के अंतर्गत। थाना फतेहपुर पुलिस ने 24-10- 2022 को हुई घटना मे थाना फतेहपुर में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। थाना फतेहपुर पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाते हुए मंगलवार सुबह बजे 10:30 बजे 1.मुनीर पुत्र जिंदा हसन निवासी ग्राम फतेहपुर झिडीयान थाना भगवानपुर 2.अजय पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी ग्राम टाकाभरी थाना भगवानपुर 3.गालिब पुत्र अख्तर निवासी ग्राम टकाभरी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को बड़कला फ्लाईओवर के नीचे से पुलिस ने तीनों अभियुक्त व घटना में उपयोग अशोक लीलैंड गाड़ी 3100 रूपये सहित गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेजे।