रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष बनने पर प्रमुख समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने आज राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के देहरादून स्थित आवास पर पहुंचकर उनको भारतीय जनता पार्टी का सहकोषाध्यक्ष बनेे पर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। वहीं डॉ.अमन गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड को सम्मान दिया है। इसलिए वह केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं। ओर लगातार क्षेत्र में विकास कार्य को गति देने का कार्य राज्यसभा सांसद नरेश बंसल कर रहे हैं। वही पर बोलते हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके साथ डॉ. आदेश गंगवार, विपिन कुमार, अंकित कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।