Blog Dehradoon Haridwar Roorkee Uttarakhand

अपने देश को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखना हमारा दायित्व:- प्रदेश संयोजक सौरव भूषण शर्मा भाजपा

Spread the love

 

(संवाददाता:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। उसके नियमित आज श्री मुक्तेश्वर शिव मंदिर, पहाड़ी बाजार,रुड़की में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया एवं मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी का प्रसाद वितरित कर एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि यह हमारी भी गर्व का विषय है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री हर समय देश की उन्नति किस तरह हो, देश किस तरह स्वच्छ एवं सुंदर दिखाई दे उसके लिए हमेशा प्रत्यनशील रहते हैं। और आज उसी का परिणाम है कि हमारे देश के धार्मिक स्थल सुंदर एवं स्वच्छ दिखने लगे हैं जिससे वहां धर्म प्रेमियों की संख्या भी बढ़ गई है,और हमारे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होती जा रही है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के महामंत्री विभोर अग्रवाल जी ने कहा कि धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थान पर इस तरह के कार्यक्रम होते रहनी चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को भी स्वच्छता का पाठ पढ़ने को मिलता है। इस अवसर पर रेलवे सलाहकार समिति सदस्य श्रीमती पूजा नंदा ने कहा कि सभी धर्म एक दूसरे को मिलजुल कर रहना सीखते हैं,और हम सबको एक दूसरे के पर्व पर बधाई देकर पर्व बनाने चाहिए।इस अवसर व्यापार मंडल जिला कोषाध्यक्ष संध्या अरोड़ा ने कहा कि जब देश स्वच्छ होगा ,सुंदर होगा तभी हमारे देश में भी पर्यटन की संख्या बढ़ेगी। जिससे आने वाले समय में हमारा देश विकसित देश की श्रेणी में उत्तम आ पाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानव अधिकार जिला सलाहकार सीमा चौधरी ने कहा कि हम सबको मिलकर अपने-अपने आसपास के धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों में जाकर सफाई करनी चाहिए जिसे देखकर दूसरे को भी प्रेरणा मिलेगी।इस अवसर पर निम्न भारतीय जनता पार्टी के सदस्यगण पंकज नंद , हर्षित सिंघल, मोहित अग्रवाल,श्रीमती श्रद्धा हिंदू ,आयुष वर्मा, परस मेहरा, पंडित रोहित शर्मा ,आचार्य सचिन पंडित, विभोर अग्रवाल, अनुज शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *