रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी उमेश कुमार ने लंढौरा में पत्रकारों के साथ की प्रेस वार्ता मैं कहा खानपुर विधायक प्रणव सिंह को दी चेतावनी उन्होंने कहा टकराना है तो सीधे टकराव फ़र्ज़ी शिकायतों ,होर्डिंग लगाकर लड़ना कायरता है । उमेश कुमार ने कहा कि प्रणव सिंह के दुवारा मेरे ख़िलाफ़ आपत्ति जनक फ़र्ज़ी होर्डिंग पूरी खानपुर विधानसभा में लगाये गए थे । जिससे मेरे मान सम्मान को ठेस पहुची । ख़ानपुर विधानसभा में मेरे समर्थको में खासी नाराज़गी है । जिन लोगो के दुवारा मेरे ख़िलाफ़ षड्यंत्र रचा गया में उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही करने जा रहा हूं । उन्हें मानहानी का नोटिस देने का काम करूंगा । अगर एक दिन के भीतर जिन लोगो ने अपने फोटो होर्डिंग से स्वंम नही हटाये तो और एक सप्ताह के भीतर माफी नही मांगी तो बड़ी कानूनी कारवाही के लिए तैयार रहे । उमेश कुमार ने कहा कि एक दर्जन से अधिक प्रणव सिंह समर्थको को नोटिस देने जा रहे है । जिनमे एक लक्सर मंडी समिति के अध्यक्ष चोधरी भीम सिंह भी शामिल हैं।