(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक मनोनीत होने पर सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसके लिए वह भारतीय जनता पार्टी को आने वाले लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजय दिलाएंगे। उत्तराखंड के सभी व्यवसायिकों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जो लाभकारी नीतियां लागू की गई है उन नीतियों से व्यवसायिकों को सीधा लाभ प्राप्त हो सके उसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा साथ ही उन योजनाओं का लाभ व्यवसायिकों को मिल सके उसके लिए उन योजनाओं की सभी जानकारियां व्यवसायिकों को दी जाएगी। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज संरक्षक डॉक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि सौरभ भूषण शर्मा हमेशा पार्टी हित में कार्य करते हैं उसी का परिणाम है कि आज उन्हें प्रदेश का दायित्व दिया गया है। इस अवसर पर भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सतीश शर्मा एवं महामंत्री अरुण शर्मा ने कहा कि सौरभ भूषण शर्मा को पार्टी ने जो प्रदेश में दायित्व दिया है उसे समाज का मान बड़ा है। इस अवसर पर अमरीश शर्मा कोषाध्यक्ष ब्राह्मण समाज, डॉक्टर सम्राट सुधा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, बिट्टू शर्मा उपाध्यक्ष भारतीय ब्राह्मण समाज, शगुन शर्मा, युवा के अध्यक्ष विनय शर्मा आदि सम्मानित उपस्थित रहे।