Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

लखीमपुर खीरी किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की अस्थि कलश यात्रा पर इकबालपुर में (N.H.R.C) डिप्टी कन्वीनर मो.आदिल फरीदी ने की पुष्पांजलि अर्पित

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की। लखीमपुर खीरी में किसान आन्दोलन के दौरान शहीद हुये किसानों की अस्थिविसर्जन यात्रा भाकियू (टिकैत) के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार में निकाली जा रही हैं, जहां-जहां से भी यह यात्रा गुजर रही हैं, लोग पुष्पाजलि देकर मृतक किसानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज जब यह यात्रा एक काफिले के रुप में झबरेड़ा में स्थित अमर चैक पर पहुंची, तो वहां जिला महासचिव संजीव चेयरमैन के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने शहीद किसानों के अस्थिकलश पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उसके बाद जब यह यात्रा इकबालपुर में स्थित एनएचआरसी के कैम्प कार्यालय पर पहुची, तो वहां पहले से ही खड़े एनएचआरसी के डिप्टी कन्वीनर मो. आदिल फरीदी, समाजसेवी मो. अरशद, अजय चौधरी, ब्रह्मानंद चौधरी समेत सैकड़ों समाजसेवी लोगों ने अस्थी कलश पर पुष्पांजलिप अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर संजीव चेयरमैन व मो. आदिल फरीदी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ जो अत्चयाचार किया गया, वह बेहद निंदनीय हैं। इस मामले में जो भी लोग दोषी हैं, उन्हें फांसी की सजा दी जाये। साथ ही बताया कि जनपद हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर अस्थिकलश यात्रा निकाली जायेगी। साथ ही 22 अक्टूबर को हरिद्वार में स्थित हरकी पौड़ी पर शहीद किसानों की अस्थियां को मां गंगा की गोद में विसर्जन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *