रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। भाकियू (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ऋषिपाल अम्बावता का नव-नियुक्त उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार के गणेशपुर स्थित प्रदेश कार्यालय पर ढोल-नगाड़ों के साथ फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ऋषिपाल अम्बावता ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार देश को बेचने का काम कर रही हैं और तीन कृषि कानून जो किसानों के खिलाफ हैं, उन्हें समाप्त नहीं कर रही हैं। इसे हटाने को लेकर पिछले 11 महीने से किसान दिल्ली को घेरे हुये हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो सरकार किसान का कर्जा माफ करें, बिजली, शिक्षा, ईलाज निःशुल्क, डीजल-पेट्रोल पर सब्सिडी, वृद्धा पेंशन 3000 करेगी, उसे ही किसान अपना समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा कि एक विधायक बनने पर चार पीढ़ी का धन एकत्र कर लेता हैं। आज महंगाई एक बड़ा मुद्दा हैं। किसान से उसके हक छीने जा रहे हैं, जिसे वह कतई सहन नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार भी झूठी और मक्कार हैं। उसने तो झूठे बोलने में मोदी, शाह और योगी को भी पीछे छोड़ दिया। केजरीवाल अब लोकपाल की बात नहीं करता, चुनाव से पहले करता था। उन्होंने कहा कि जब तक ऐसे लुटेरे सत्ता में रहंेगे, किसानों का भला नहीं हो सकता। गरीब, किसान के बेटे को विधानसभा के चुनाव मंे खड़ा कर जितायें, वह उसका पूर्ण रुप से सहयोग करेंगे। ऐसा विधायक होना चाहिए जो विधानसभा में किसान की टोपी, बिल्ला व झंडा लेकर जाये और किसान हितों के मुद्दों को उठाये। साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा में एक हजार रुपये वृद्धा पेंशन थी, लेकिन जब उन्होंने इसके खिलाफ बिगुल फूंका, तो अब वहां ढाई हजार रुपये पेंशन बुजुर्गों को मिल रही हैं। इसी प्रकार यहां प्रदेश स्तर पर संगठन भी आवाज उठायें और 3000 रुपये वृद्धा पेंशन दिलवाये का काम करें, ग्राम पंचायत की जमीनों को, जो अवैध रुप से कब्जा कराई जा रही हैं, उन्हें मुक्त करायें तथा खनन के पट्टे स्थानीय लोगों को ही, जिनके नाम हैं, छोडे जायें, ताकि उनकी आजीविका चल सके। अम्बावता संगठन किसानों का हैं और किसानों के लिए काम कर रहा हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष चै. सुभाष नंबरदार की हौंसलाफजाई करते हुए कहा कि संगठन को मजबूती के साथ आगे बढ़ायें और गरीब, किसान, मजदूरों के मुद्दों को प्रमुखता से उठायें और प्रतिमाह डीएम व एसएसपी की अध्यक्षता में किसान महापंचायत आयोजित कर लोगों की समस्याओं का निराकरण करायें। इससे किसानों को भी राहत मिलेगी और उनके कार्य भी होंगे। उन्होंने कहा कि कुछ क्रांति, शांति नाम के किसान संगठन ऐसे हैं, जो खनन व किसान हितों के रुप में दलाली का काम करते हैं। ऐसे लोगों से बचकर रहना हैं। इससे पूर्व उन्होंने प्रदेश कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान चै. ऋषिपाल अम्बावता जिंदाबाद, भाकियू (अ) जिंदाबाद, चै. सुभाष नंबरदार जिंदाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चै. सुभाष नंबरदार ने कहा कि यह संगठन किसानों का हैं और किसानों की समस्याओं का प्रमुखता से निराकरण कराया जायेगा। किसी भी किसान को दिक्कत नहीं आने दी जायेगी। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रश्मि चैधरी, ईशा त्यागी, चै. सागर सिंह, मो. आदिल फरीदी, अरशद, अजय चैधरी, चै. रामपाल प्रधान, अशोक कुमार, संजय चैधरी, ओमवीर प्रधान, राजू प्रधान, मतलूब त्यागी, नौशाद, जाहिद बाबा, प्रदीप चैधरी, मोहकम सिंह, शुभम समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।