Blog Dehradoon Dhanori Haridwar Kaliyar National Roorkee Sports Uttarakhand

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ,स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन विधायक फुरकान अहमद ने फीता काटकर किया

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की इमलीखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज आमजन के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घटान करने पहुँचे विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि चिकित्सक को रोगी ईश्वर/खुदा के द्वारा बनाये गए आमजन के जीवन रक्षक के रूप में मानते हैं और डॉक्टर भी अपनी जान जोखिम में डालकर समाज की सेवा करते है। कोरोना काल में एक और जहाँ इंसान इंसान के करीब आने से डर रहे थे, तो वही उस समय में डॉ.अपनी जान जोखिम में डालकर अवाम की खिदमत कर रहे थे और अपनी समाजिक जिम्मेदारी निभा रहे थे। आजकल के लाइफ स्टाईल के साथ अनेको प्रकार के रोग समाज में आ गए है, ऐसे में हमे अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए अधिक जरूरत है और इस मेले का उद्देश्य भी आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने की एक कोशिश हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में और अधिक कार्य कराये जाने की जरूरत है, क्योकि कोरोना काल में स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर की कमी और अन्य जरूरी सुविधाये उपलब्ध न होने के कारण जनता को काफी परेशानियां आई थी, हम सबको मिलकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जहाँ भी मेरे स्तर से कार्य की जरूरत होगी, वह हर समय जनता और समाज की अच्छाई के कार्य के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में भी हमने अपनी विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रो को एम्बुलेंस, ऑक्सीजन सिलेण्डर और अन्य उपकरण उपलब्ध कराये थे, ताकि जनता को इन केंद्रों पर बेहतर सुविधाएं मिल सके। उउन्होंने आशा जताई कि आगे भी इसी प्रकार के और आयोजन आमजन के हित में आयोजित किये जाते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉक्टर पंकज जैन,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,डॉ.दिली ,रमनब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मनीष सैनी,ब्लॉक लेखाकार रविंद्र कुमार,अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार,होम्योपैथिक डॉक्टर नीलम,टीबी डॉट्स से जगजीवन, सुरेंद्र कुमार, विजय यादव,राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से काउंसलर देवीलाल व दीपा, साथिया, स्वाति,आर्य,नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार से दीपक सैनी,कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम से मनीषा,टीकाकरण कार्यक्रम में ए एन एम पवन सैनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *