Blog Dehradoon Entertainment Haridwar Kaliyar Laksar National Roorkee Uttarakhand

रुड़की व नारसन ब्लॉक पहुंचे भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल,ग्रामीण आवास योजना का ग्रामीणों को दिलाया लाभ

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने शनिवार को नारासन व ब्लॉक में पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासीय योजना के लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाया ।इस मौके पर भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि रुड़की ब्लॉक में 182 लाभार्थियों को तथा नारसन ब्लॉक के 446 लाभारतियो को ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत ₹60000 का भुगतान उनके खातों में पहुंच चुका है इस योजना में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है। सभी के खातों में विभाग ने पैसा भेज दिया है।इस दौरान भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच हर तबके के विकास की है जिन लोगों के पास अपना स्वंय का आवास नहीं है सरकार इस योजना के तहत उसका आवास बना कर दे रही है। इस योजना में किसी तरह का कोई भरस्टाचार नहीं है यदि किसी भी व्यक्ति ने इस योजना के लाभार्थी यो से ₹1 भी लिया तो उसके खिलाफ थाने में तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो उसके खिलाफ भाजपा विधायक स्वंय केस दर्ज कराएंगे। देशराज कर्णवाल ने कहा कि पहले की सरकारों ने बड़े पैमाने पर भरष्टाचार किया है लेकिंन वर्तमान भाजपा की सरकार में भरष्टाचार कतई नही है जो पैसा केंद्र सरकार से चलता है उतना ही पैसा ला लाभारतियो तक पहुंचता है । ज़ीरो टॉलरेंस की सरकार में भरस्टाचार का कोई नाम नही है। भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकारों ने देश को बर्बाद कर दिया उन्होंने बड़े पैमाने पर देश को बर्बाद करने की कोशिश की जबकिं भाजपा सरकार देश को आगे बढ़ा रही है आज देश को पूरी दुनिया मे अलग ही पहचान दिलाई है।इस मौके पर रुड़की ब्लॉक व नारसन ब्लॉक के बी डी ओ के अलावा, मोहम्मद आदिल फरीदी राष्ट्रीय मानव अधिकार डिप्टी कन्वीनर, अरसद चौधरी अजय, सभी कर्मचारी और सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *