रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की सी बी एस ई बोर्ड के दुवारा आज इंटर का रिजल्ट घोषित किया गया । जिसका इंतेज़ार छात्र छात्राओं को बेसबी के साथ था । जैसे ही रिजल्ट ऑनलाइन घोषित हुआ छात्र छात्राओं की धड़कने रुकी रही तो अभिभावक भी चिंतित नज़र आये । सुबह से हर कोई डेस्कटॉप और लैपटॉप ,अपने मोबाइल पर रिजल्ट चेक कर रहा था ।
रुड़की रोडवेज के सामने रहने वाली सेन्टेंस सीनियर सेकण्डरी स्कूल की छात्रा आरुषि जैन ने भी इंटर में बाजी मारी…आरुषि ने इंटर में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए जिसके बाद आरुषि के परिवार में खुशी का माहौल है ..आरूषि इस कामयाबी के पीछे अपने पिता अभिभावकों ,टीचर को बताती है। आरुषि के पिता पंकज जैन का कहना है कि बेटी की कामयाबी से बेहद खुश हूं । आगे भी आरुषि की जो इच्छा पढ़ाई के प्रति रहेगी वो उसे हर हाल में पूरा करंगे ।