(संवाददाता :- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। खानपुर विधानसभा के आधा दर्जन क्षेत्रों दी गई है जिसमें खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा के द्वारा सबसे पहले ढंढेरा में अपनी विधायक निधि के द्वारा नव निर्मित सड़क का उदघाटन किया साथ ही ढंडेरा में कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल का कार्ये विधायक निधि दुवारा उमेश कुमार कराया जिसका निरिक्षण किया । विधायक उमेश कुमार के द्वारा दुर्गा कॉलोनी वासियों को भी एक सड़क देकर एक सौगात दी गई इसके बाद न्यू भारत कॉलोनी में उमेश कुमार के द्वारा कॉलोनी वासियों को सड़क की एक बड़ी सौगात दी गई । कॉलोनी में पिछले 20 सालों से काफी काफी दिक्कत व परेशानियों में रहते थे यह क्षेत्र पूरी तरीके जलमग्न हो जाता था और लोगों का घरों से निकलना दुबर हो जाता था उमेश कुमार ने इस सड़क का जब उद्घाटन किया । लोगों ने अपने विधायक का स्वागत गर्म जोशी के साथ में किया इसके बाद उमेश कुमार के द्वारा ग्राम जोरासी में लोक निर्माण विभाग के द्वारा 23 लाख की लागत से बनाये गए मार्ग की एक बड़ी सौगात दी । जब उमेश कुमार देर शाम जौरासी मार्ग का उदघाटन करने पहुंचे तो लोग अपने विधायक का इंतजार काफी समय से कर रहे थे और उनके पहुंचते ही लोगों ने ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी और फूल मालाओं के साथ में अपने विधायक का स्वागत किया । उमेश कुमार ने सड़कों के उद्घाटन के दौरान कहा कि खानपुर विधानसभा लगातार प्रगति की ओर है और जनवरी लास्ट तक लगभग 70 विकास कार्ये 5 करोड़ रुपये से कार्ये विधायक निधि व लोक निर्मांण दुवारा करोड़ो के कार्ये व हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के दुवारा मेरे प्रस्ताव पर स्वीकृत मार्गो व सड़को का उदघाटन किया जाएगा ।