रिपोर्ट ब्राह्मनंद चौधरी रुड़की
सेवा ही संगठन के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय कुंदन लटवाल व प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी हिमांशु चमोली एवं जिला अध्यक्ष आदरणीय सचिन गुर्जर के आह्वाहन पर आज ग्राम गुम्मावाला के प्राथमिक विद्यालय में 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों को आज वैक्सीनेशन हो रहा है इस अवसर पर सचिन सैनी मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा ओर टीम द्वारा गाँव गुम्मावाला मे लोगो को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया ओर जो व्यक्ति प्राथमिक विद्यालय गुम्मावाला में वैक्सीन लगवाने आए उन्हें मास्क ओर पीने के पानी की बोतल वितरण की गई इस अवसर पर पिरान कलियर मंडल युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सचिन सैनी , अंकित शर्मा मंडक उपाध्यक्ष , मंडल उपाध्यक्ष अमित सैनी एवं मंडल उपाध्यक्ष महताब त्यागी , सुनील प्रजापति , तेल्लूराम सैनी इन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे