रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की उप जिला चिकित्सालय में एक गंभीर मरीज का परिजन ब्लड सैंपल लेकर आया जिसकी हालत बेहद खराब थी। चिकित्सकों द्वारा उसे तत्काल ही । बी पॉजिटिव जंबो पैक ब्लड की आवश्यकता हुई। तभी इस बात का पता ब्लड बैंक में तैनात लैब टेक्नीशियन अमित कुमार को लगा तो वह तुरंत मदर टेरेसा में पहुंचे और मरीज को स्वयं का ब्लड डोनेट किया। इस पर मरीज के परिजनों ने खुशी जताई और अमित कुमार के द्वारा उस कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा भी की। वही रक्तदानदाता अमित कुमार ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। अमित कुमार ने बताया कि वह लगातार कई बार मरीजों की सेवा स्वयं का ब्लड देकर कर चुके हैं। इस प्रकार की समाज सेवा करने की सीख उन्हें अपने पूर्वजों से मिली है। वही ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ.रजत सैनी ने कहा कि मरीजों की सेवा के लिए ब्लड बैंक उप जिला चिकित्सालय रुड़की में 24 घंटे सेवाएं दी जा रही है।