Uncategorized

ओम श्री हर-हर महादेव सेवा मंडल द्वारा लगाए गए शिविर का विधायक सहित अनेक गणमान्य लोगों ने किया उद्घाटन

Spread the love

रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की।ॐ श्री हर हर महादेव सेवा मंडल की ओर से आयोजित द्वितीय कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन पूजा-अर्चना कर किया गया।कार्यक्रम में नगर के गणमान्य जनों ने शिव सेवा को सच्ची सेवा बताते हुए इसका महत्व बताया।रुड़की में कांवड़ पटरी स्थित प्रेस क्लब भवन के समीप ॐ श्री हर हर महादेव सेवा मंडल की ओर से आयोजित भंडारे में पूजन के बाद महिलाओं और बच्चों ने फीता काटा और कांवड़ियों को प्रसाद का वितरण किया।इस अवसर पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा शिव भक्तों की सेवा सच्ची सेवा है और हमारा सौभाग्य है कि हमें इस सेवा का अवसर प्राप्त होता है।कार्यक्रम संयोजक कमल चावला,अक्षय प्रताप सिंह,वैभव खन्ना,पार्षद रविंद्र खन्ना,अरविंद कश्यप, पंडित ओम वैदिक,आशीष कनौजिया,विनोद खन्ना, गुरजिंदर सिंह,शिवम खन्ना,अभिमन्यु सैनी, चिराग माटा,सागर सोनकर, मयंक त्यागी,अक्षु राणा, वैभव जैन,आशीष अरोड़ा, रवि चावला,अशोक खन्ना, वरुण गोयल,हरिओम शर्मा,अमित व दीपक आदि ने कहा कि द्वितीय वर्ष हो रहे इस भंडारे में शिवभक्तों को चाय,भोजन और दवाइयों की सेवा दी जाएगी।उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े मेले में शुमार इस कांवड़ मेले में देश के विभिन्न राज्यों से आ रहे शिवभक्तों की सेवा के लिए मंडल की टीम पूरी तरह समर्पित है।कार्यक्रम में उद्योगपति समाजसेवी योगेंद्र पाल सिंह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा,महानगर अध्यक्ष कांग्रेस चौधरी राजेंद्र सिंह,पूर्व प्रवक्ता भाजपा मयंक गुप्ता,आदेश सैनी, राजपाल सिंह,सुधीर शांडिल्य,रुचि चावला,पूजा नंदा,पंकज नंदा,समाज सेविका रश्मि चौधरी,सौरभ सिंघल,विरेंद्र गुप्ता,शकुंतला शर्मा,अनूप राणा,नीलम चौधरी,हरीश शर्मा,राजा त्यागी,लवी त्यागी,वरुण त्यागी,सरदार शेक्खू आदि मौजूद रहे,वहीं प्रेस क्लब रजिस्टर रुड़की द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया,जिसका ओम श्री हर-हर महादेव सेवा मंडल शिविर में आए अतिथि गणों द्वारा फीता काट शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर दीपक शर्मा अध्यक्ष,बबलू सैनी उपाध्यक्ष,मुनेश शर्मा,दीपक अरोड़ा,रियाज कुरैशी,सुभाष सक्सेना,अरुण सोनकर,आयुष गुप्ता, मिक्की जैदी,इमरान देशभक्त,राहुल सक्सेना,नफीस उल हसन,अनूप सैनी,अखिलेश गुप्ता,तोषेंद्र पाल सिंह,नितिन कुमार,मानसी सैनी,विनीत त्यागी,मनोज जुयाल,शशांक सिंघल,गौरव वत्स,विनीत त्यागी,टीना शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *