Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Uttarakhand

भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने महावीर जयंती के अवसर पर गौ माता को चारा खिलाकर भगवान महावीर स्वामी कल्याणक महोत्सव मनाया

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्र सन्मान संघ नवीन कुमार जैन एडवोकेट इस कोरोना काल की घड़ी में महावीर जयंती अवसर पर हमारी पूजनीय गऊ माता को चारा खिलाकर भगवान महावीर स्वामी जी के दया व तप,ज्ञान जैसे मानवीय मूल्यों पर सेवा कर्म का परिचय देते हुए महावीर कल्याणक महोत्सव को मनाया गया महावीर जयंती के विषय में एक संदेश स्वरूप जैन ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी जैन धर्म के 24वे तीर्थंकर है हमसब जैन समाज राष्ट्र की उन्नति व विकास में हमेशा मानवीय मूल्यों पर पूर्णतया खरा उतर भगवान महावीर के आदर्शों व सिद्धांत व त्याग ,दया ,करुणा के साथ सर्वस्व राष्ट्र दायित्व निभा भारत माता की सेवा में तत्पर है व हमेशा तत्पर रहेगा हमारे समस्त तीर्थंकर चाहे वह भगवान ऋषभदेव,अरिष्टनेमि, शीतलनाथ, पाश्र्वनाथ आदि ने सदा समाज व राष्ट्र के प्रति त्याग की भावना परिलक्षित रखी थी हम सब राष्ट्र्जनो को इस भयानक भयावह कोरोना काल में अपने से निर्बल व ग़रीबो व जरूरतबन्दों एवं अनबोलते जीवों के जीने हेतु दया भाव की भावनाओं पर मार्गदर्शित हो भगवान महावीर स्वामी जी के जिओ और जीने दो के सिद्धांत को सार्थक करना होगा तभी हमसब भगवान महावीर के कृपा आशीर्वाद से कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर विजय प्राप्त कर सकेंगे हमसब को पशुओं के संरक्षण व पालनपोषण पर महावीर जयंती पर संकल्प लें परोपकार का सृजन कर अहिंसा परमो धरम की शिक्षा सिद्धांत का अनुसरण लोककल्याण के उद्देश्य से करना होगा भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने समस्त मानव जाति से कोरोना को हराने हेतु अपील की कि हम सब मानव कर्म का राष्ट्र प्रति पूर्णतया दायित्व निभाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *