Blog Dhanori Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

रुड़की कृष्णानगर युवती हत्याकांड के तीनों आरोपी गंग नहर पुलिस ने कुछ ही घंटों में, किये गिरफ्तार चाकू व बाइक बरामद

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी

रुड़की कृष्णानगर में युवती की हत्या करने के मामले में पुलिस ने फरार दोंनो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही घटना में प्रयोग किया गया एक कटर व मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली।
गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि शनिवार की दोपहर कृष्णानगर गली नंबर-20 की टीचर कॉलोनी निवासी निधि उर्फ हंसी पुत्री धर्म सिंह अपने घर पर अकेली थी। करीब 1:00 बजे अभियुक्त हैदर अली पुत्र सदाकत निवासी सफरपुर अपने दोस्त आरिस उर्फ रिहान पुत्र बुन्दू व शारिक पुत्र असलम निवासीगण शाहपुर के साथ मोटरसाइकिल से आए और निधि उर्फ हंसी के घर का गेट खटखटाया। तभी निधि गेट खोलने के दरवाजे पर आई, तो तीनों ने निधि उर्फ हंसी को पकड़कर मारपीट के बाद चाकू (कटर) से उसका गला रेत दिया। इस घटना के बाद मौके पर लोगों ने अभियुक्त हैदर अली निवासी सफरपुर को मौके पर पकड़ लिया तथा अभियुक्त आरिस उर्फ रिहान व शारिक मौके से फरार हो गए। इस संबंध में मृतका के भाई दिनेश पुत्र धर्म सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरिस उर्फ रिहान पुत्र बुंदू व शारिक पुत्र असलम निवासीगण शाहपुर को घटना में प्रयुक्त की गई अभियुक्त हैदर अली की बाइक UK08AD 6933 के साथ रहीमपुर फाटक के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा हत्या में फरार अन्य अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी पर गणमान्य लोगों ने पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की। वहीं एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस टीम को 2500 रुपये के मजीद इनाम की घोषणा की गई।
पुलिस टीम में कोतवाल मनोज मैनवाल, एसआई मनोज सिरौला, एसआई सुनील रमोला, विनोद गोला, दीप कुमार, नवीन पुरोहित, लोकपाल परमार, प्रीति तोमर, सिपाही बबलू, प्रीतम, मुकेश जोशी, सुरेश, पूरण, हरि सिंह, हसन जैदी, चेतन सिंह, संदीप, संतोष, रणबीर, सुरेंद्र, अमर, सुरेंद्र, संदीप कुमार, विजय के साथ ही सीआईयू प्रभारी जहांगीर अली, अहसान अली, रविन्द्र खत्री, महीपाल, जाकिर अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *