Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

रुड़की की निवर्तमान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का हुआ विदाई कार्यक्रम

Spread the love

रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की

रुड़की।नागरिक सम्मान समिति व सर्वधर्म त्यौहार कमेटी की ओर से रुड़की की निवर्तमान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को विदाई दी गई तथा नवागंतुक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री अपूर्वा पांडेय का अभिनन्दन किया गया।अभिवादन स्वीकारते हुए निवर्तमान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने रुड़की क्षेत्र में की गई अपनी सेवाओं व यहाँ के लोगों द्वारा दिये गए अपार प्रेम को अविस्मरणीय बताया।उन्होंने कहा कि रुड़की की जनता के बीच रहकर जो उन्होंने सीखा है,वह उनके जीवन का अमूल्य कार्यकाल रहा जो जीवन भर काम आएगा,चाहे वह कांवड़ यात्रा हो या पीरान कलियर का उर्स या अन्य आयोजन रहे हों।खास तौर पर कोरोना काल में जनता और हर विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों व सामाजिक संगठनों का सहयोग सराहनीय रहा।रुड़की की नई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय ने कहा कि हर अधिकारी का यह सपना रहता है कि शिक्षा नगरी रुड़की में सेवा का अवसर मिले,क्योंकि यहां आईआईटी , बंगाल सैपर्स,सीबीआरआई,पीरान कलियर शरीफ,सिंचाई अनुसंधान संस्थान आदि ऐसी विश्व विख्यात नामचीन संस्थाएं है जहां से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है।कार्यक्रम में सीओ बहादुर सिंह चौहान,एएसडीएम पूरण सिंह राणा,नागरिक सम्मान समिति के संयोजक व अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी,पार्षद मोहसिन अल्वी,व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप,सचिव शशि सैनी,अध्यक्ष डा.अनिल शर्मा,क्वाड्रा के निदेशक डॉ.रकम सिंह,हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन राव शेर मोहम्मद,समाज सेवी ईश्वर लाल शास्त्री,पार्षद बेबी खन्ना ने अपने विचार व्यक्त किये।नगर की अनेक संस्थाओं द्वारा ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट को शाल,स्मृति चिन्ह व अन्य तोहफे भेंट किये गए।इस अवसर पर सचिन गुप्ता,इक़बाल अल्वी,पूर्व पार्षद सालिम अली,ताहिर अली,ओवेस सैय्यद,सै.नफिसुल हसन,आरिफ नियाज़ी,शशि सैनी,इमरान देशभक्त,नरेश प्रिंस,राजकुमार, सलीम साबरी,अंकुर मनोचा, अनस अल्वी,सलमान फरीदी,प्रो. अजय राजवंशी,ब्रांड एम्बेसडर अंजुम गौर,प्रो.डोभाल आदि ने दोनों ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का माल्यर्पण कर स्वागत किया।

इससे पूर्व नई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय ने तहसील कार्यालय में निवर्तमान जवाइंट मजिस्ट्रेट से विधिवत कार्यभार ग्रहण किया ।तहसील परिसर में कर्मचारी संघ की ओर से पूर्व जवाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को भावभीनी विदाई दी गई और नवीन जॉइन्ट मजिस्ट्रेट का अभिनन्दन किया गया।
तहसील सभागार में नाज़िर अनिल कुमार के संचालन में ए एस डी एम पूरन सिंह राणा,नायब तहसीलदार सुरेशपाल सैनी,कोषाधिकारी सुश्रु शेफाली गुप्ता,अशफाक अहमद,सचिन राठी,राजेश मारवाह,सुभाष जेमिनी,मधुकर जैन,ओम प्रकाश वेदपाल सैनी , सी एम एस संजय कंसल,आदि ने स्वागत कर पूर्व जवाइंट मजिस्ट्रेट के सेवाओं को सराहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *