कल रात्रि होटल ली ग्रैंड हरिद्वार मे उत्तराचंल पंजाबी महासभा की ओर से कोरोना योद्धा सम्मान समारोह मे ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट के द्वारा किये गए लगातार कार्य जो पिछ्ले वर्ष से अभी तक लगातार कोविड मे सेवाभाव से कार्य राशन, मास्क,सेनिटाइजर,हेन्डवाश,मेडिसिन, आदि वितरित करने एवं समाज मे कोरोनायारस जागरूकता कार्यक्रम करने पर पूर्व जिलाधिकारी श्री सी.रविशंकर जी ने ट्रस्ट के फ़ाउन्डर एम.अ.साबरी को कोरोना योद्धा पुरस्कार एवं तुलसी जी का पौधा देकर सम्मानित किया और साथ साथ ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट द्वारा किये गए कार्यो की सरहाना करते हुए पूर्व जिलाधिकारी एवं मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा मलिक जी ने ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट की पूरी टीम को मुबारकबाद दी।
ट्रस्ट के फ़ाउन्डर एम.अ.साबरी ने उत्तराचंल पंजाबी महासभा एवं जिलाधिकारी जी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की ईश्वर आगे कभी भी कोई आपदा हमारे देश पर ना लाए और हमारा देश तमाम आपदाओं से सुरक्षित रहे यही हमारी प्रार्थना है