रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।वरिष्ठ समाज सेविका एवं महिला कांग्रेस के जिलाध्यक्षा श्रीमती रश्मि चौधरी ने उत्तराखंड राज्य के “हरेला पर्व” की शुभकामना देते हुए कहा कि है पर हमें पर्यावरण को संरक्षित करने तथा वातावरण को हरा-भरा रखने की प्रेरणा देता है।सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर समर्थक महिलाओं को पौधा भेंट करते हुए श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने घरों में गमले के रूप में एक पौधा जरूर रखना चाहिए तथा आसपास तथा खाली पड़े स्थान पर भी पौधे लगाने चाहिए।इससे वातावरण तो शुद्ध होता ही है क्षेत्र का सौंदर्य भी बढ़ता है।श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि यह पर्व उत्तराखंड का लोक पर्व है जिस पर प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाने का संकल्प अवश्य लेना चाहिए।