रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के तत्वावधान मे ह्यूमैनिटी हेल्थ यूथ क्लब तांशीपुर रुड़की के सदस्य मो. शौकीन मालिक द्वारा जिला युवा समन्वयक हिमांशु सिंह राठौर के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर योगा के टीचर द्वारा योग कराया गया। और करें योग रहे निरोग का नारा बुलंद किया योगा करने के दौरान रोहित योगागुरु,यूथ क्लब के अध्यक्ष मुहम्मद शौकीन मालिक ,और मनमोहन त्यागी , अभिषेक त्यागी ,वंश त्यागी अभिनव त्यागी, कादिर ,आदिल, कलीम , मोनीश आदि उपस्थित रहे