रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
भगवानपुर। हर साल की तरह इस साल भी ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सभी गरीब असहाय परिवारों को रमजान किट वितरित कर रहा है आज रमजान किट वितरित करने का पांचवा दिन हैं ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलफराज अली ने बताया की आने वाले पच्चीसवें रमजान तक जो भी गरीब असहाय विकलांग परिवार विधवा महिलाओ की जानकारी ट्रस्ट को मिलेगी उस गरीब असहाय विकलांग परिवार तक रमजान किट पहुंचाई जाती रहेंगी और सभी त्योहारों पर हमारा ट्रस्ट त्योहार के नाम पर त्योहार किट वितरित करता है अभी होली किट वितरित की गई थी जिसमें गरीब परिवारों को अकेलापन महसूस होने नहीं दिया गया इसी प्रकार पच्चीसवें रमजान के बाद ईद कीट वितरित की जाएगी।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव एम.अ. साबरी ने बताया कि हमारी टीम पिछले 10 दिनों से लगातार अलग-अलग जगहों पर ऐसे परिवारों को जो अपना पालन पोषण करने में असमर्थ है उनको तलाश करके उन तक रमजान किट पहुंचा रही है और यह सिलसिला आगे भी पच्चीसवें रमजान तक बराबर चालू रहेगा रमजान किट में आटा, चावल, दाले, रिफाइंड, चीनी, चाय पत्ती, खुजूर, डिटर्जेंट पाउडर, नहाने का साबुन, बार साबुन, बेसन, कचरी, सरसों तेल, आलू, प्याज, लहसुन, आदि खाद्य सामग्री रखी जाती है।
ट्रस्ट का प्रयास कोई भी गरीब भूखा ना सोए और गरीबी की वजह से अपने आप को अकेला महसूस ना करें इसीलिए ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट हर त्योहार पर ऐसे परिवारों को तलाश कर के उन तक त्यौहार किट पहुंचाता है। हमारा मकसद गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना है। आज के इस कार्यक्रम में नदीम, फरमान, मोहनलाल, सरफराज आदि सदस्यगणों का खास समर्थन रहा।