शादाब अली की रिपोर्ट
आपको बताते चलें कि ब्लॉक गंज मुरादाबाद बांगरमऊ जिला उन्नाव ग्राम गुलवा पुर में टूर्नामेंट फीता काटकर उद्घाटन किया ऋषि बाजपेई इसी में उपस्थित मनीराम प्रधान वसीम जुबेर अंसार सद्दाम शहंशाह राकेश विजय शंकर गौतम छोटे रईस अकबर वीरेंद्र सुनील छत्रपाल आदि मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
समाजसेवी ऋषि बाजपेई ने कहा की बच्चों को उत्साहवर्धन करने के लिए खेलना अति आवश्यक है इसी कड़ी में आज उन्होंने गुलवा पुर जाकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया बड़ी संख्या में वहां पर दूर-दूर के खिलाड़ी मौजूद हुए और दर्शकों की भारी भीड़ एकत्र होकर इस टूर्नामेंट को देखने में अपना योगदान दिया।