(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। परिवहन विभाग रूडकी द्वारा रूडकी ,मंगलौर ,लक्सर तथा भगवानपुर क्षेत्र में संचालित अनाधिकृत /डग्गामार बसों व अन्य वाहनों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान संचालित किया गया जिसके अंतर्गत 131 वाहनों के नियम विरूद्ध संचालित पाये जाने पर चालान किए गए तथा 08वाहनों को सीज किया गया है। बिना परमिट व बिना कर जमा संचालित 07बसों और 01 मैक्स वाहन के चालान किए गए तथा 01 बस को यातायात लाइन में सीज किया गया उक्त के साथ साथ 12 भार वाहनों के ओवरलोड पाये जाने पर चालान किए गए 01 ट्रैक्टर ट्रॉली के नियम विरूद्ध एवं ओवरलोड पाये जाने पर चालान कर सीज किया गया है। 40 वाहनों के ओवरस्पीड पाये जाने पर चालान की कार्रवाई की गई है। उक्त अभियान में ए आर टी ओ प्रवर्तन रूडकी कुलवंत सिंह चौहान के साथ अनिल नेगी परिवहन कर अधिकारी इंटरसैप्टर ,नवीन तिवारी परिवहन कर अधिकारी सचल दल तथा राकेश थपलियाल उप परिवहन निरीक्षक द्वारा चैकिंग कार्य संचालित किया गया ।