Blog Dehradoon Haridwar Roorkee Uttarakhand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की‘परीक्षा पे चर्चा-2024’ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया,परीक्षा को लेकर विचार साझा किया

Spread the love

(संवाददाता :-इंतजार रजा हरिद्वार) रहरिद्वार के सलेमपुर निवासी इल्मा और इकरा सहित विभिन्न छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन मोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संबोधित ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भागीदारी की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम , प्रगति मैदान, नयी दिल्ली से संवाद कार्यक्रम ‘ परीक्षा पे चर्चा-2024’ के तहत ऑनलाइन, भारत व विदेशों के करोड़ों छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को परीक्षा के तनाव से उबरने के उपाय बताए व परीक्षा के महत्त्व पर “एग्जाम वारियर्स” पुस्तक पढ़ने की सलाह देने के साथ ही जीवन में उसके सिद्धांतों को अपनाने को भी कहा। साथ ही उन्होंने बच्चों को तकनीकी के उपयोग पर बल तो दिया किंतु उसका आदि न होने की सलाह दी।

तनाव मुक्त परीक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री ने योगा प्राणायाम करने और समय-सारणी बनाकर विद्यार्थियों को अध्ययन की सलाह दी, साथ ही उन्होने सामूहिक चर्चा को भी महत्त्वपूर्ण बताया। इस जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी, आकर्षक शैली में विद्यार्थियों से पूछे गए सवालों का मुस्कुराते हुए जवाब भी दिया। ‘परीक्षा पे चर्चा’ अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम है , जहाँ प्रत्येक बच्चे के अद्वितीय व्यक्तित्व का उत्सव मनाया जाता है, उन्हें प्रोत्साहित कर पूर्ण अभिव्यक्ति की सुविधा दी जाती है। इसमें प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए प्रतिभागियों को प्रशंसा-पत्र व प्रधानमंत्री द्वारा लिखित ‘एग्जाम वारियर्स’ पुस्तक सहित एक विशेष परीक्षा पर चर्चा किट प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *