Blog Haridwar Kaliyar Uttarakhand

कोविड-19 के पुनः बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए आम नागरिकों के स्वस्थवर्धक रहने के उद्देश्य से मानव कल्याण हेतु नवीन कुमार जैन पहुंचे सरकारी अस्पताल

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

एडवोकेट भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्र सन्मान संघ व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो उत्तराखंड एवं कृष्ण दत्त धीमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्र सन्मान संघ ने कोविड रोगियों के उपचार के साथ ही भर्ती सुविधा भी रूड़की राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में ही कि जाने के लिए सी.एम.एस. डॉ संजय कंसल से मिले।
भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने डॉ कंसल से जानकारी ली कि रूड़की व आस पास ग्रामीण क्षेत्रों के कोविड ग्रसित मरीजों को रूड़की चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती नही किया जा रहा है बल्कि कोविड मरीजों को एम्स ऋषिकेश ही क्यो रेफर किया जा रहा है क्या आपके चिकित्सालय में कोविड 19 के मरीजों की भर्ती की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है अथवा ऑक्सीजन व आई सी यू व बेड उपलब्ध नही है हम चाहते हैं कि स्थानीय स्तर पर ही कोविड ग्रस्त रोगी को भर्ती कर सम्पूर्ण इलाज मुहैया हो सके आपके सहयोग की अपेक्षा है यदि किसी स्तर पर आपको कोई दिक्कत आ रही हैं तो आप के सहयोग में हम शासन स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री आदि को सुविधा उपलब्ध कराने हेतु वस्तुस्थिति से अवगत कराकर सेवा विस्तार का प्रयास करेंगे। जवाब में डॉ कंसल ने सामान्यतः का परिचय देते हुए बताया गया कि हम कोविड रोगियों को पूर्णतया मेडिकल सुविधाओं के साथ पूर्णतया तैयार है किन्तु हॉस्पिटल में डॉक्टरों व स्टाफ व स्टाफ नर्सो आदि की कमी होने कारण हम कोविड रोगियों को उपचार देने में असमर्थ हैं। हमारे पास कुल 70 बैड ऑक्सीजन से युक्त है जिसमे 36 बैड केवल कोविड रोगियों के लिए है।
इन सभी बेड्स को AIIMS ऋषिकेश या महंत इंद्रेश देहरादून अपने अधीनस्थ कंट्रोल लेकर कोविड रोगियों को भर्ती सुविधा दे सकती है।
यह निर्णय शासन स्तर पर लिया जा सकता है। और हमारी आक्सीजन प्लांट की शासन स्तर पर फाइल पेंडिंग है अगर उस फाइल की मंजूरी हो तो आस पास देहात व नगर के कोविड रोगियों के उपचार हेतु ऑक्सीजन उपलब्ध होगी डॉ कंसल को भाजपा नेता नवीन कुमार जैन व उपाध्यक्ष के डी धीमान ने विश्वास दिलाया कि हम जल्द से जल्द माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिल स्थानीय स्तर कोविड रोगियों को रूड़की हॉस्पिटल में ही इलाज मुहैया कराने का प्रयास कर आप जैसे व्यवहारिक व्यक्तित्व का मानव कल्याण हेतु सहयोग करेंगे वार्ता समय सुबोध कुमार शर्मा संगठन मंत्री राष्ट्र सन्मान संघ व सचिन गोंड़वाल,सहजाद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *