(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की). रुड़की। आज स्वराज फाउंडेशन की ओर से राजा महेंद्र प्रताप डिग्री कॉलेज पीजी कॉलेज गुरुकुल नारसन में एक स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य की प्रथम आवश्यकता है। और इसे हमें समय-समय पर जांच करते रहना चाहिए उन्होंने स्वराज फाउंडेशन के पदाधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने यह जांच वीर लगाकर बहुत अनेक कार्य किया है इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे अशोक चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है और इसको कर न सिर्फ अन्य का जीवन बचाया जा सकता है। अपितु अपनी शरीर की रक्षा भी होती है, जिला पंचायत सदस्य एवं कॉलेज के प्रबंधक अरविंद राठी ने कहा कि अनाशी ऐप द्वारा जो चिकित्सकों को रजिस्टर्ड किया गया है। उससे क्षेत्र की जनता को बहुत लाभ पहुंचेगा, इस अवसर पर स्वराज फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि स्वराज फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। तथा इसमें सभी विद्यालयों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने किया विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएल कुशवाह ने स्वराज फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी प्रभात गोयल, अनिल पाराशर, पंकज नंदा ,पूजा नंदाऔर जांच शिविर में सभी चिकित्सकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के जहां शिव लगाने से हमारे छात्रों के स्वास्थ्य के साथ-साथभविष्य भी सुरक्षित होगा इस अवसर पर रक्तदान कर रहे रक्त वीरों को भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति एवं सभी अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया स्वराज फाउंडेशन की ओर से प्रभात गोयल और अनिल पाराशर ने प्रधानाचार्य बीएल कुशवाह को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया,डॉ. सुनील, सरवेंडर ,मुखिया प्रेम सभा के सचिव, भाजपा जिला मंत्री सतीश सैनी जिला उपाध्यक्ष सोनू धीमान जिला महामंत्री अशोक भारद्वाज तथा सैकड़ो की संख्या में छात्र उपस्थित रहे चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर देवेश शर्मा, रुड़की ब्लड सेंटर की ओर से अखिल सैनी टाटा 1mg की ओर से अजय चौधरी उपस्थित रहे इस अवसर पर 40 मिनट रक्तदान किया गया तथा 700 छात्रों की जांच की गई।