(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। आज पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत रुड़की नंद विहार स्थित जीवनदीप आश्रम पहुंचे, आश्रम पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री ने सिद्धबली हनुमान मंदिर दरबार में हनुमान जी के दर्शन किए इसके पश्चात वे सदगुरुदेव परम पूज्य वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरीछ जी के दर्शन करने पहुंचे उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि का आशिर्वाद लिया, स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आश्रम पहुंचने पर अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया , महाबलेश्वर स्वामी यतिन आनंद गिरि ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र सिंह रावत को उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु का आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे लगातार प्रदेश और संगठन के विकास हेतु करते रहे, इस पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वामी यतींद्रानंद गिरी के चरण स्पर्श करते हुए कहा कि उन्होंने लगातार अपने क्षेत्र की भलाई और विकास के लिए कार्य किया है और आगे भी उनका यही प्रयास रहेगा। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता ने कहा कि यह रुड़की के सौभाग्य की बात है कि पूज्य गुरु स्वामी यतींद्रानंद गिरी का रुड़की से विशेष स्नेह रहता है प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन तोमर ने कहा कि जीवनदीप आश्रम में आने से प्रत्येक प्रार्थी के कार्य सिद्ध हो जाते हैं मात् मंडल सेवा भारती की जिला महामंत्री पूजा नंदा ने कहा कि जीवनदीप आश्रम में हमेशा धार्मिक कार्य चलते रहते हैं और 6 नवंबर को भी 1100 कन्याओं का पूजन कार्यक्रम रहेगा और कन्याओं के लिए पूज्य गुरुदेव की तरफ से उपहार स्वरूप पाठ्य सामग्री वितरित की जाएगी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी और जीवनदीप आश्रम के सह सचिव पंकज नंदा ने कहा कि आज प्रातः काल में आश्रम में रामचरित्र मानस पूजन कार्यक्रम रहा था जिसमें मुख्य यजमान केपी सिंह, सुदर्शन ,बृजमोहन सैनी,पंकज, कुलदीप ,नीलम सैनी ,प्रवेश धीमान, विजय सैनी रहे और सभी के द्वारा सपरिवार पूजन किया गया, इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मयंक गुप्ता, पवन तोमर, सुशील चौहान, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा , पूजा नंदा जिला महामंत्री मात् मंडल सेवा भारती,संजय प्रजापति, मोहित शास्त्री आश्रम प्रबंधक,अभिषेक मित्तल, डॉ ब्रिजेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, विक्रम गर्ग आदि काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।