(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी ) भगवानपुर। आपको बता दे की रुड़की के भगवानपुर स्थित मुल्तानी फार्मास्यूटिकल लिमिटेड कंपनी द्वारा इस्तेमाल किया हुआ केमिकल युक्त पानी रात्रि में भगवानपुर क्षेत्र में गलत तरीके से डाला जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र के क्षेत्रवासियों द्वारा नाराजगी जताई गई है। वही आपको बता दे कि भगवानपुर स्थित मुल्तानी फार्मास्यूटिकल लिमिटेड कंपनी द्वारा रात्रि के अंधेरे में केमिकल युक्त पानी को टैंकर के माध्यम से क्षेत्र में डाला जा रहा है, क्षेत्रवासियों द्वारा वीडियो बनाकर भी मीडिया को सौंप गई है। वहीं क्षेत्र वासियों का कहना है कि कंपनी द्वारा क्षेत्र में केमिकल युक्त गंदा पानी डाला जा रहा है। जिसकी वजह से तरह-तरह की बीमारियां डेंगू जैसी घातक बीमारियां भी क्षेत्र में फैल रही है,और कंपनी द्वारा भगवानपुर से गागालेडी मार्ग के दोनों साइड पर दवाइयां का कूड़ा वेस्टिज पुरी एनएच हाईवे रोड पर फेंका गया है। जिसको लेकर क्षेत्र में लोग काफी नाराज है। वहीं पर ग्रामीणों का कहना है कि अगर कंपनी स्वामी इसी तरह से रात के अंधेरे में कंपनी का केमिकल युक्त पानी निकलवाएगा तो हम लोग सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे, वही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी सोमपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही उनके द्वारा जांच करके कंपनी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।