रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
कृष्णा नगर में युवती की गला रेत कर हत्या के आने के बाद झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने पीड़ित परिवार को एससी एसटी एक्ट के तहत 8.25 लाख का मुआवजा दिलाया जाने की मांग की है ।
रविवार को झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने राज्यमंत्री यतिस्वरानंद से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की थी तो आज सोमवार को देशराज कर्णवाल विधायक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलकर पीड़ित परिवार को एससी एसटी एक्ट के तहत सवा आठ लाख मुआवजा पीड़ित परिवार को दिलाने के लिए देशराज विधायक देहरादून मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे ,विधायक द्वारा दिए गए पत्र पर मुख्यमंत्री ने भी तत्काल जिलाधिकारी हरिद्वार को उक्त मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं !
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का कहना है कि वह पीड़ित परिवार को एससी एसटी एक्ट के तहत दिए जाने वाले 8.25 लाख मुआवजे की बाबत हर संभव कोशिश करेंगे और माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹3 लाख रुपए की धनराशि भी सुकृत कराएंगे और उन्हें पूरा भरोसा है कि जल्द ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी उन्होंने कहा कि उक्त दलित परिवार के साथ अन्याय हुआ है वह पीड़ित परिवार को सरकार से जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दिलाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है ! . देशराज कर्णवाल विधायक ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने अपना काम तेजी के साथ ईमानदारी से किया है युवती के तीन हत्यारों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है !