Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar National Roorkee Sports Uttarakhand

रुड़की पहुंचे कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मो.ताहिर अली का किया कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर अली का रुड़की में रामपुर चुंगी स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर अली ने कहा कि आगामी 14 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी का उत्तराखंड आगमन पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस संबंध में आज उनके द्वारा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक भी ली गई तथा रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में आम जनता का जमकर उत्पीड़न हो रहा है। यही कारण है कि अब प्रदेश और देश की जनता कांग्रेस को अपना विकल्प मान कर उसकी तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का काम करें। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र कांग्रेस के महासचिव याकूब सिद्दीकी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा कमरतोड़ महंगाई से आम जनता त्रस्त है और इसी का जवाब देने के लिए प्रदेश की जनता आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सत्ता सौंपने का काम करेगी ताकि प्रदेश के गांव का विकास हो सके और जनता को रोजगार भी मिल सके। क्योंकि भाजपा सरकार में आम आदमी का रोजगार खत्म हो गया है। इस मौके पर बोलते हुए महानगर अध्यक्ष मोहम्मद साहिल ने प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद साहिल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे ओर आगामी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजा जायेगा। वहीं कार्यक्रम संयोजक व विभाग के प्रदेश महासचिव हाजी नोशाद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी जिसे भी प्रत्याशी घोषित करेगी, अल्पसंख्यक विभाग पूरी मेहनत से उसे जिताने का काम करेगा। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओ से भाजपा सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता, आदेश सैनी, हेमेंद्र चौधरी, मोहम्मद मुबस्सीर, गेब्रियल्स लॉरेंस साहब, सलीम खान, चौधरी हाजी इस्तियाक सलमानी, रऊफ खान आदि ने भी संबोधित किया। स्वागत कार्यक्रम में हाजी नोशाद, पादरी लॉरेंस, हेमेंद्र चौधरी, तामीन त्यागी, रईस अहमद, जसविंदर सिंह एडवोकेट, लवी त्यागी, इंतज़ार त्यागी, मनव्वर भाई, नदीम, जमील, मकसूद हसन, अफजाल, पंकज सोनकर, सरदार भूपेंद्र सिंह खण्डारी, असद सलमानी कआदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जगदेव सिंह सेखों व अध्यक्षता सलीम खान ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *