रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की टोल टैक्स भगवानपुर पर कार्यरत भगवानपुर निवासी दो लड़कों की एक्सीडेंट में 20 दिन पहले मृत्यु हो गई थी। जिसको लेकर आज भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल टैक्स पर जाकर मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा भगवानपुर में कार्यरत दो युवकों कुछ दिन पहले एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। दोनो युवक टोल प्लाजा के काम से किसी अधिकारी के साथ मेरठ गए हुए थे । जिसमे एक्सीडेंट होनेबके कारण उनकी मृत्यु हो गई थी। लेकिन मृतकों के परिजनों को टोल प्लाजा भगवानपुर की ओर से कोई मुआवजा अभी तक नही दिया गया था जिसको लेकर कुछ दिन पहले भाकियू के कार्यकर्ता टोल प्लाजा के अधिकारियों से मिले थे तथा एक सप्ताह का समय दिया था। लेकिन उक्त अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई आश्वासन मृतकों के परिजनों को नही दिया गया था। जिसको लेकर आज भाकियू के कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए। इस बीच भाकियू कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ नोक झोंक भी हुई । भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने बताया कि यदि मृतकों के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपए नही दिए गए तो अगले 12 दिन बाद टोल को पूर्ण रूप से बंद करा दिया जायेगा तथा धरना प्रदर्शन किया जायेगा।