रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
आज अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंत्री अंकित राठौर ने अपनी टीम के साथ ज्वालापुर रेल चौकी इंचार्ज खेमेन्द्र गंगवार से मुलाकात की। ओर उनके सराहनीय कार्य के लिए पुष्पगुच्छ देकर बधाई व शुभकामनाएं दी। अहिप जिला महामंत्री विवेक वर्मा ने इंचार्ज गंगवार के कार्यो की जमकर सारहना की ओर कहा कि आपके द्वारा आये दिन शराब,समेक आदि के आरोपी को गिरफ्तार किया किया जा रहा है जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक अच्छा कदम साबित होगी। राष्ट्रीय बजंरग दल जिला मंत्री अंकित राठौर ने इंचार्ज गंगवार से बात करते हुए कहा कि आप अच्छा कार्य कर रहे है ।आये दिन आपके द्वारा शराब, स्मेक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया जा रहा है जिसके लिए आप बधाई पात्र है। आज के समय मे ज्वालापुर छेत्र में काफी अधिक गैरकानूनी कार्य हो रहे है। और हम आपसे उम्मीद करते है कि आप ऐसे ही उन पर रोक लगाने में कामयाबी हाशिल करेगे। अंकित राठौर ने कहा कि हम आपके साथ है। आपको कही भी कभी भी हमारी जरूरत पड़ती है तो निःसंकोच बोल सकते है।जितना होगा सहयोग करेंगे। वही चौकी इंचार्ज खेमेन्द्र गंगवार ने भी कहा कि आप लोगो के सहयोग की आवश्यकता होती रहती है। तब आप spo के रूप में कार्य करते है। ओर आप लोगो के द्वारा भी काफी सामाजिक कार्य किया जा रहे है।। हम भी आप लोगो के साथ है आप लोगो का इस कोरोना काल मे भी काफी योगदान रहा है। चौकी इंचार्ज ने कहा कि आप लोगो के सहयोग से ही हम ये सब अवैध कार्य बंद कर सकते है आप लोग हमे सहयोग दीजिये जल्दी इन सब कार्यो पर रोक लगेगी। राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ता पंकज नागर ने भी चौकी इंचार्ज गंगवार को बधाई व शुभकामनाएं दी।