(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की)रुड़की। रोटरी क्लब की ओर से आयोजित शिविर में चौथे दिन विभिन्न अधिकारियों ने पहुंचकर दिव्यांगों और अंग बना रहे चिकित्सकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक गवर्नर अरुण मोगिया व रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा भी पहुंच जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि दुनिया में निम्न दिव्यांग लोग हैं। जिन्होंने ऐसे कार्य किए हैं जो किसी भी साधारण व्यक्ति के लिए करना नामुमकिन था। वहीं पर बोलते हुए डिस्ट्रिक् गवर्नर अरुण मोगिया ने कहा कि रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारी के द्वारा बहुत ही सराहनीय कदम उठाए गए हैं। करीब डेढ़ सौ लोगों के चेहरे पर खुशी देने का काम रोटरी क्लब के द्वारा दिया गया है। वहीं पर रोटरी क्लब कृत्रिम अंग के शिविर की समिति के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब में 150 लोगों के पंजीकरण हो गए हैं। दिव्यांग लोगों की सुविधा को देखते हुए अब शिविर को आगे बढ़ा दिया गया है। जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा उत्तर प्रदेश विभिन्न हिस्सों के लोग शिविर में आ रहे हैं। और लोगों को निशुल्क शिविर का भरपूर लाभ मिल रहा है। और आने वाले समय में हम लोग इससे बड़ा कृत्रिम अंगों का शिविर कैंप लगाएंगे, जिस शिविर में हम लोग कानों से सुनने वाली मशीन भी हमारे यहां शिविर में लोगों को दी जाएगी।