(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की)उमेश कुमार विधायक खानपुर के द्वारा इस बार 121 निर्धन अनाथ कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में 15 दिसंबर को होने जा रहा है खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बहुत ही खूबसूरत और भव्य कार्यक्रम का आयोजन आने वाली 15 तारीख को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में होने जा रहा है। जहां पर 121 निर्धन कन्याओं का उत्तर भारत का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा उन्होंने बताया कि इस सामूहिक विवाह में लगभग पचास हजार से ज्यादा लोगों की आने की संभावना है। उत्तर प्रदेश हरियाणा और अन्य राज्यों से भी यहां लोग इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे इस सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में यह बहुत ही अद्धभुत और अनूठा संगम और एक महासंगम होने जा रहा है। सर्व धर्म का एक ऐसा कार्यक्रम जिसमें हर समाज हर धर्म का व्यक्ति बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है।