रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जन्मदिन पर आज मेयर गौरव गोयल ने उनके ऋषिकेश स्थित आवास पर पहुंचकर अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर व केक खिलाकर उनके दीर्घायु होने की कामना मेयर गौरव गोयल द्वारा की गई।कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जन्मदिन के अवसर पर सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे प्रदेश के विकास तथा जनता के हितों के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे।जनता ने उन्हें अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है उनकी आशाओं पर वे खरा उतरेंगे।जन्मदिन पर आज बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता तथा गणमान्य लोग उन्हें बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे।