रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की रोटरी क्लब रुड़की की ओर से संस्था की सदस्या श्रीमती शोभा शर्मा द्वारा रोटरी सर्विस प्रोजेक्ट के अंतर्गत अशोक नगर स्थित श्रीमती नीमा देवी पब्लिक स्कूल में वाटर कूलर दान स्वरूप भेंट किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रुड़की मेयर गौरव गोयल ने संस्था के सदस्या की इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में जहां शीतल पेय की अधिक आवश्यकता पडती है,वहीं इस वाटर कूलर के स्कूल में स्थापित होने से यहां पढ़ने वाले बच्चों को राहत मिलेगी।बच्चे गर्मी की तपिश से बचने के लिए शीतल पर का उपयोग कर स्वयं को ठंडा ठंडा-कूल कूल का एहसास करेंगे।उन्होंने संस्था की सदस्या शोभा शर्मा द्वारा सामाजिक क्षेत्र में लगातार किए जा रहे कार्यों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।अतिथि द्वारा वाटर कूलर को स्कूल में भेंट करने से पूर्व इसका फीता काटकर शुभारंभ किया गया।संस्था के वरिष्ठ सदस्य सुभाष सरीन में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में संस्था के सदस्यों के योगदान देने के लिए संस्था के सभी सदस्यों को बधाई दी।इस अवसर पर शशांक,सौरभ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।