रिपोर्ट इंतजार रजा हरिद्वार
हरिद्वार के सिडकुल थाना स्थित स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कम्पनी में हुई कर्मचारी की हत्या का थाना सिडकुल पुलिस ने कुछ ही घण्टों में सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है।
आपको बता दे कम्पनी के एचआर हैड देवेन्द्र सिंह रावत ने थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया उनकी कम्पनी में कार्यरत अखिलेश पुत्र रामसेवक निवासी लखीमपुर खीरी उ0प्र0 की कम्पनी के अन्दर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 302 हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।तभी आला अधिकारियों के निर्देश पर उक्त घटना का शीघ्र अनावरण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया था,जिसके अनुपालन में थाना स्तर पर घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गयी थी।
एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करके कम्पनी में सी0सी0टी0वी0 फुटेज का अवलोकन करने पर कम्पनी के अन्दर से मृतक अखिलेश के साथ अन्य एक संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल की ओर जाते हुए दिखाई दिया, जिस पर गहनता से छानबीन करने पर मृतक का चचेरा भाई उपेन्द्र कुमार पुत्र सन्तोष कुमार निवासी ग्राम महला कलवापुर थाना खेडी जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 हाल निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल की भूमिका संदिग्ध पायी गयी, जिससे विस्तृत पूछताछ करने पर उपेन्द्र कुमार ने बताया कि वह मृतक अखिलेश के साथ रावली महदूद में किराये के कमरे पर रहता था तथा मृतक अखिलेश द्वारा उपेन्द्र कुमार को उधार दिये 10 हजार रुपये वापस मांगने एवं कमरे में काम करने को लेकर दोनो के बीच आये दिन कहासुनी एवं गाली गलौज होती रहती थी, इसी कारण आज प्रातः कम्पनी में दोनों के बीच उक्त पैसे को लेकर कहासुनी होने पर उपेन्द्र द्वारा मौका पाकर अखिलेश को कम्पनी के चिल्लर रुम में बुलाकर उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया, जिससे अखिलेश की मृत्यु हो गयी। अभियुक्त उपेन्द्र कुमार की निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त लोहे की रॉड को भी बरामद किया गया है।