
रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।मेयर गौरव गोयल ने आज भी नालों पर जाकर हो रही सफाई कार्यों का निरीक्षण किया तथा नालों की तह तक सफाई करने के आदेश देते हुए कहा कि इससे जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।उन्होंने कहा कि नालों की बेहतर सफाई होने से पानी का बहाव तेज होगा,जिससे बरसात के पानी की आसानी से निकासी हो सकेगी इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत नहीं आएगी और जिन घरों में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है,वहां बरसात का पानी भी नहीं भरेगा।नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला ने भी नाला सफाई कार्यों की जानकारी ली तथा सफाई कर्मियों से कहा कि नालों की सफाई कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए,क्योंकि बरसात का मौसम बहुत शीघ्र आरंभ होने वाला है,इससे पहले ही यह कार्य पूरा कर लिया जाना चाहिए,ताकि बरसात के मौसम में नालों की सफाई सही ढंग से होने से पानी की निकासी आसानी से हो सके।

