रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
केन्द्रीय विद्यालय नंबर 1 रूड़की में 51वीं देहरादून संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज रंगारंग कार्यंक्रम के साथ उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बीईजी रूड़की से कर्नल विकास गुलिया मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में देहरादून संभाग के करीब 25 केंद्रीय विद्यालयों के जूडो, ताइकवांडो,कबड्डी तथा शूटिंग के 150 खिलाडी अपने 30 अनुरक्षक शिक्षकों के साथ प्रतिभाग कर रहे है। इस प्रतियोगिता के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल विकास गुलिया नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति मौजूद रहे। विद्यालय के प्राचार्य वी.के.त्यागी ने पुस्तक देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य पर्यवेक्षक केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन की प्राचार्या श्रीमती उर्मिला रही। प्राचार्य वी.के.त्यागी ने बताया कि 51वीं देहरादून संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज शुभारम्भ किया गया है जोकि तीन दिवसीय ये प्रतियोगिता विद्यालय में चलेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 25 विद्यालयों के 160 बच्चे भाग ले रहे हैं जो यहां से चयनित होकर नेशनल इन खेलने आगे जाएंगे। इस प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और सभी छात्र-छात्राएं बढ़ चढ़ कर इसमें भाग ले रहे हैं। खेल शिक्षक हरिनंद ने सभी खिलाडियों को खेल भावना की शपथ दिलाई और मुख्य अतिथि के साथ प्राचार्य वी के त्यागी ने स्पोर्टस मीट ओपन करने की घोषणा की | मुख्य अतिथि ने सभी खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल व्यक्तित्व के चहुंमुखी विकास में सहायक होता हैं। अगर जीवन भर खुश रहना है तो जीवन भर खेलते रहे| खेल विचारों की नकारात्मकता को दूर करता है। जीवन में उत्साह और उमंग भरता है। उपप्राचार्या अंजू सिंह ने कहा कि कोविड काल के बाद तीन साल बाद विद्यालय में खेल प्रतियोगिता होने जा रही है जिसको लेकर सभी बच्चों में खासा उत्साह है।