Blog Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

प्रधान प्रतिनिधि मो० हसीन का उनके निवास पर सुराज सेवादल की ओर से मोहम्मद इंतजार व साथियों ने किया जोरदार स्वागत

Spread the love

 

(रिपोर्ट जावेद अंसारी) भगवानपुर/ ग्राम हल्लू मजरा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शाइस्ता प्रतिनिधि मोहम्मद हसीन का उनके निवास पर पहुंचकर सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के दिशा निर्देश पर दल के वरिष्ठ नेता व पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार(अलीशा ट्रेडर्स) व ग्राम बुक्कनपुर प्रधान प्रतिनिधि साबिर राणा,ग्राम खटका उप प्रधान नफीस अहमद अपने साथियों के साथ पहुंचकर नोटो की मालाएं पहनाकर व शॉल उढाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर मोहम्मद हसीन ने बताया है जनता ने हमारे द्वारा कराए जा रहे है गांव में विकास के नाम पर हमे ये जीत दिलाई है जिसका हम समस्त ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते है। आगे मोहम्मद हसीन ने बताया है कि हम धर्म जात से ऊपर उठकर गांव का विकास कर रहे है जो आगे भी जारी रहेगा।और हर एक ग्रामवासी की हर एक चाहे छोटी समस्या हो या बड़ी सबका समाधान कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी हर एक ग्रामवासी हमारा परिवार है हमारी ताकत है। इस अवसर पर मोहम्मद हसीन ने कहा है कि भगवानपुर ब्लॉक से नव निर्वाचित हुए अपने प्रधानों साथियों के साथ बहुत जल्द सुराज सेवादल की सदस्यता ग्रहण करने का बड़ा ऐलान किया और सुराज सेवादल की विचार धारा की जमकर तारीफ की और कहा है कि बहुत जल्द अपने प्रधान साथियों के साथ सुराज सेवादल की सदस्यता ग्रहण करने का भी आश्वासन दिया है। इस अवसर पर मोहम्मद इंतजार ने भी इस विजय को इतिहासिक जीत बताया है। और कहा है कि हम हमेशा आपके साथ है जहा भी आपको हमारी जरूरत होगी हम आपका सहयोग करेंगे। इस अवसर पर काफी संख्या में प्रधान समर्थक उपस्थित रहे।एवं न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर को प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद हसीन द्वारा आमंत्रित पर सभी क्लब के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *