रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने युवा संगम का उत्सव मनाते हुए तेलंगाना के युवाओं का उत्तराखंड में स्वागत किया। कार्यक्रम 29 अप्रैल से 5 मई, 2023 तक आयोजित किया जायेगा। युवा संगम भारत सरकार की एक पहल है जो मुख्य रूप से उच्च शिक्षण संस्थानों (एचईआई) में पढ़ने वाले छात्रों और अलग अलग राज्यों से कुछ ऑफ-कैंपस युवाओं के लिए एक्सपोजर टूर आयोजित करने पर केंद्रित है। तेलंगाना के छात्र उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों जैसे हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और नैनीताल का दौरा करेंगे। वे राज्य की संस्कृति, पर्यटन और विकास के विभिन्न पहलुओं से परिचित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन इंडिया बेस्ट इंडिया की कल्पना की थी इसे साकार करने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है पहले चरण की अपार सफलता के बाद दूसरे चरण की शुरुआत हुई है यह जीवन के कई पहलुओं, विकास स्थलों, हाल की उपलब्धियों और मेजबान राज्य में युवा संबंधों का एक व्यापक अनुभव प्रदान करता है। अपनी यात्राओं के दौरान, युवाओं को पांच व्यापक क्षेत्रों – पर्यटन (टूरिज्म), परम्परा (ट्रडिशन्स), प्रगति (डेवलपमेंट) और परस्पर संपर्क (पीपल-टू-पीपल कनेक्ट), प्रोद्योगिक(तकनीकी) के तहत बहुआयामी अनुभव होगा। वहीं पर इस कार्यक्रम की जानकारी मीडिया को देते हुए एनआईटी के डब्ल्यू संकाय सलाहकार डॉक्टर श्रीनिवास बसवोजू ने बताया कि हमारे रुड़की आईआईटी केंपस में 45 बच्चे तेलंगाना से आए हैं और यह बच्चे तेलंगाना के अलग-अलग एजुकेशन इंस्टिट्यूट से हैं अलग अलग राज्य से हैं अलग-अलग क्लास से हैं जो इस प्रोग्राम का ऑब्जेक्टिव है दोनों स्टेट के जो यूथ हैं आपस में मिले और एक दूसरे के कल्चर को समझें एक दूसरे के ट्रेडीशन को समझें एक दूसरे स्टेटस में जो रिलीजियस प्लेसेज हैं उन्हें देखें जो टूरिस्ट स्पोर्ट्स है उन्हें देखें एक दूसरे की इंस्टीट्यूशंस की टेक्नोलॉजी को देखे हैं क्या काम चल रहा है टेक्नोलॉजी की एरिया में उन्होंने यह भी बताया की हमारे 45 बच्चे उत्तराखंड के यहां से तेलंगाना जाएंगे और वहां के इंस्टिट्यूट को विजिट करेंगे और वहां की इंडस्ट्री को विजिट करेंगे और वहां की ट्रेडिशनल और कल्चर को समझने की कोशिश करेंगे।