Uncategorized

पाइप गोदाम में लाखों की चोरी की घटना का हुआ खुलासा,आठ लाख रुपये के साथ मास्टर माइण्ड सहित दो शातिर चोर किए गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की। आजाद नगर चौक के पास उपकारागार के सामने नवीन गोयल का पाइप और टैंक का बड़ा गोदाम है। बुधवार की रात्रि गोदाम में अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गुरुवार को गोदाम स्वामी नवीन गोयल ने कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर बताया था कि वह बुधवार की शाम अपनी दुकान का ताला लगाकर अपने घर चला गया था। गुरुवार को सुबह वह अपनी दुकान पर पहुँचा शटर खोलकर अंदर देखा तो दुकान के ऑफिस के दरवाजे का शीशा टूटा हुआ था व अल्मारी व मेज की दराज से अज्ञात चोरो के द्वारा लगभग पच्चीस लाख रुपये चोरी किए गए थे जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली गंगनहर में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गंगनहर पुलिस द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल को आने-जाने वाले रास्तो के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। वहीं पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी करने वाले चोरों में से दो चोर इब्राहिमपुर गांव के सामने आम के बाग में बने खंडहर में चोरी किये गये रूपयों को लेकर आपस में बंटवारा कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इंजमाम उल हक व इंतजार उर्फ काला निवासी रामपुर बताए गए हैं जिनके कब्जे से चोरी के रुपयों में से 8 लाख रूपये बरामद किए गए है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त इंजमाम उल हक ने बताया कि उसने पाइप गोदाम में दो महिने नौकरी करी है और गोदाम मालिक ने उसे 10-15 दिन पहले नौकरी से निकाल दिया था और उसे पता था कि दुकान का मालिक दुकान का काफी पैसा ऑफिस की अलमारी में रखता है। जिसके बाद उसने मैंने अपने साथी इंतजार,साहिल और घातक के साथ चोरी की योजना बनाई और बुधवार की रात घटना को अंजाम दिया। वही पुलिस के द्वारा फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *