रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। झबरेड़ा क्षेत्र के मदरसा दारुस्सलाम लाठरदेवा शेख की इंतजामियां कमेटी ने राष्ट्रीय एकता के प्रतीक ईद उल फितर के सिलसिले में ईद मिलन समारोह एवं सद्भावना सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिस का आयोजन 29 मई 2022 को शाम 5 बजे मदरसा परिसर में किया जाना सुनिश्चित किया है। इंतजामियां कमेटी के सदस्यों की इच्छा है कि कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार इस मुबारक मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारेंगे आप सभी सम्मानित सज्जनों से निवेदन है। कि कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें हमारा पैगाम हिंदू, मुस्लिम,सिख ,ईसाई, आपस में सब भाई-भाई मिलजुल कर कार्यक्रम में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। हमारा पैगाम भाईचारे का संदेश लगातार कई वर्षों से हम ईद उल फितर का कार्यक्रम बड़े ही प्यार और सम्मान के साथ अपने हिंदू भाइयों के साथ कार्यक्रम मनाते आ रहे हैं एक दूसरे के सुख दुख में काम आते हैं। इस मौके पर कारी शमीम लाठरदेवा शेख हजरत, राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी के डिप्टी कन्वीनर उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश मोहम्मद आदिल फरीदी, अमजद भाई,मुनव्वर आदि मौजूद रहे।