(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी) रुड़की प्रेस क्लब भवन पर शहर के समस्त पत्रकारों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी ने एक स्वर में जेसीपी अध्यक्षा भावना पांडेय के पत्रकारों को लेकर दिए गए ब्यान की कड़ी निंदा की ओर 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे पुतला दहन करने का निर्णय लिया। भवन पर आयोजित बैठक में बोलते हुए महानगर प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहम्मद तहसीन ने कहा कि जेसीपी अध्यक्षा भावना पांडेय द्वारा जो टिप्पणी पत्रकारों को लेकर की गई है, वह बेहद निंदनीय है। सभी पत्रकार एकजुट होकर उनका कड़ा विरोध करेंगे।
वहीं पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने भी भावना पांडेय द्वारा दिये गए ब्यान की कड़े शब्दों में निंदा की। वहीं प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि पत्रकारों को लेकर जो ब्यान भावना पांडेय ने दिया है, वह बेहद शर्मनाक है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी होगी अन्यथा जब तक उनका विरोध जारी रहेगा। साथ ही बताया कि 10 अक्टूबर कल (आज) दोपहर 12 बजे उनका पुतला दहन किया जाएगा। जिस पर सभी ने सहमति जताई। बैठक में महामंत्री अनिल सैनी, सचिव तोषेन्द्र पाल सिंह, कोषाध्यक्ष योगराज पाल, डायरेक्टर नितिन कुमार, प्रिंस शर्मा, मनोज जुयाल, सुभाष सक्सेना, विनीत त्यागी, पुनित रुहेला, मनीष ग्रोवर, गौरव वत्स, रियाज कुरेशी, अखिलेश गुप्ता, मदन श्रीवास्तव, मिक्की, डॉ. अरशद, अंकित सोंधी, अंकित त्यागी, विकास भाटिया, सुमित सैनी, बबलू सैनी आदि मौजूद रहे।