शादाब अली की रिपोर्ट
एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी के फेसबुक, Twitter अकाउंट के माध्यम से लोगो के द्वारा कोविड महामारी में अति आवश्यक सहायता हेतु लगातार मदद के लिए संपर्क किया जा रहा है।सहायता माँगने वाले लोगो से संपर्क कर तत्काल मदद की जा रही है। कोविड महामारी में क्षेत्र अधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर श्री हरिओम राज चौहान, एक अकेले बजुर्ग व महिला द्वारा दवाई हेतु संपर्क किया गया था। मौके पर चीता के द्वारा दवाइयां उपलब्ध करायी गयी इसी प्रकार थाना में कोविड-19 से संक्रमित बॉडी के अंतिम संस्कार हेतु वाहन उपलब्ध करने हेतु संपर्क किया गया। वाहन उपलब्ध करने के साथ-साथ उक्त बॉडी का अंतिम संस्कार भी कराया गया,
एक व्यक्ति के द्वारा ऑक्सीज़न बेड हेतु सम्पर्क किया गया था उक्त व्यक्ति को ऑक्सीज़न बेड उपलब्ध कराया गया ,थाना में एक व्यक्ति के द्वारा पैसो के अभाव में दवाई हेतु संपर्क किया गया था , थाना प्रभारी जो द्वारा अपने निजी व्यय से दवाई उपलब्ध कराई गई। लोगो के द्वारा लगातार सोशल मीडिया से सम्पर्क किया जा रहा है। पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा तत्काल उक्त सूचना को संबंधित पुलिस अधिकारी से सम्पर्क कर लोगो की हर सम्भव मदद की जा रही है। तथा सोशल मीडिया के द्वारा लोगो से उक्त मदद का फीडबैक भी लिया जा रहा है।