आज दिनांक 19अप्रैल 2021 ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल द्वारा गरीब विकलांग बेसहारा लोगों बच्चों एवं विधवा महिलाओं को रमज़ान के शुभ पर्व पर गुलफ़राज़ अली जी की अध्यक्षता में रमज़ान कीट वितरित की गई।
रमज़ान कीट पहुंचाते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष गुलफ़राज़ अली ने बेसहारा गरीब विकलांग लोगों बच्चों एवं विधवा महिलाओं को समझाते हुए कहा कि आप ख़ुदको बेसहारा ना समझे बल्कि ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से आप सबकी तमाम जरूरतों को पूरा करता आ रहा है आगे भी ट्रस्ट आप सबके साथ साथ है आप किसी भी पर्व पर अपने को अकेला महसूस न करे आपको कभी भी किसी तरह की कोई भी परेशानी महसूस ना करें आपकी एजुकेशन से जुड़ी समस्याएं हो आपके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो आपके खाने पीने की समस्याएं हो उन सब से निपटने के लिए पिछले कई सालों से ट्रस्ट आपकी समस्याओं का समाधान करता आ रहा है और आगे भी हमेशा इसी प्रकार आपकी समस्याओं से निपटता रहेगा
आप आज भी इस रमज़ान के शुभ पर्व पर परेशान ना हो जिस तरह आप ट्रस्ट से जुड़ने के बाद कल स्वयं को मजबूर नहीं समझते थे आज भी खुद को मजबूर और बेसहारा ना समझे हर मोड़ पर ट्रस्ट आपके साथ खड़ा है।
आप लोग सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें सामाजिक दूरी का खयाल रखते हुए आप रमज़ान के पवित्र महिने को अच्छे से खुशी के साथ मनाये अपना और अपने देश के हर नागरिक का खयाल रखे केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के आदेशों का पालन करते रहें गाइडलाइन पर अम्ल करतें हुए इस पर्व को मनाये।
रमज़ान शुरू होने से पहले से लेकर आज तक ट्रस्ट लगातार गरीब विकलांग बेसहारा लोगों,बच्चों और महिलाओं को राशन वितरित कर रहा है।
और पिछले एक सप्ताह से लगातार ट्रस्ट के सदस्य गाँव गाँव गली गली जाकर परेशान बेसहारा विकलांग व्यक्तियों एवं विधवा महिलाओं को तलाश कर रहे हैं और उन तक रमज़ान कीट ट्रस्ट के माध्यम से पहुंचा रहे हैं।
रमज़ान कीट में खुजुर, फिरनी,बेसन, आटा,चावल,चीनी,घी, सरसों का तेल, साबुन,डिटर्जेंट पाउडर,नमक हल्दी,मिर्च,दाले,चाय की पत्ती, मोमबत्तीयां,माचिस,बिस्किट,नमकीन मास्क,सेनिटाइजर आदि सामग्री अलग अलग जगहों पर पहुंचाई गई।
इस मौके पर सलमान,मास्टर जाबिर, बिलाल,गुलबहार,अन्जुम फ़ातिमा, सरफराज,नदीम आदि सदस्यगणो ने रमज़ान कीट पहुंचाई