(रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी)रुड़की। झबरेड़ा का नूर बस्ती कस्बा मे मनाया गया लाली शाह का तीसरा उर्स यहां पर लगातार 3 वर्षों से लोग अपनी मन्नते और मुरादे लेकर आते हैं। वही पर मोजुद एक व्यक्ति ने बताया हम लोग भी यहां पर मुराद लेकर आए हैं। वह मुरादे पूरी भी होती हैं। उर्स के अंदर पंजाब सहारनपुर सिकंदरपुर दूधली जितने भी आसपास के गांव हैं। सभी गांव से उसमें लोग पहुंचे हैं। जब तक लोगों की मुरादे पूरी होती रहेगी उर्स लगातार चलता रहेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेसी नेता मोहम्मद आदिल फरीदी,सहीयद अखलाक हुशेन,मुरशलीन,शहजाद, शाहरुख सभासद,समीर अल्वी, सलमान, हांजी शकील अहमद,नसीम अल्वी, गुफरान अंसारी, कुर्बान मलिक,नुरहसन मलिक,आशु,शोकीन,तशअवर, जमशेद मलिक,मंगता,अरशद, गुफरान,तनवीर, इत्यादि लोग मोजुद रहे।